Key Feature of Site

इस वेबसाइट / एप से समाज को होने वाले संभावित फायदे 

 

  1. अलग-अलग स्थानों में रहने वाले अग्रवाल परिवार के सभी लोगों को उनके परिवारिक संरचना के आधार पर जाना जान सके एवं परिवार के किसी भी व्यक्ति विशेष के बारे में सबसे बेहतर जानकारी दी जा सके। दूसरे परिवार के लोग उनके साथ संपर्क कर सके। उनके जन्मदिन एवं सालगिरह पर उन्हें बधाई दे सकें।

  2. एक ऐसी व्यवस्था जिसमें अलग-अलग परिवारों के आपसी संबंधों के आधार पर खोजा जा सकेगा। उदाहरण के लिए यदि मेरी बहन की शादी किसी दूसरे परिवार में हुई है तो मेरी बहन मेरे परिवार में भी दिखेगी और उस परिवार में भी। परंतु मेरे परिवार में उसके फोटो पर टच करते ही वह उसके परिवार के पेज दिखाने लगेगा जिसमें उसके पति बच्चे व अन्य परिवार के सदस्य दिखेंगे।

  3. शादी विवाह का सर्वोत्तम विकल्प जिसमें उम्मीदवार के अलावे उनके सभी परिवार सगे-संबंधियों को भी जाना जा सके।

  4. कई पारिवारिक एवं सामाजिक समस्याओं का समाधान कम से कम समय में और बेहतर से बेहतर रूप में किया जा सके। कई सामाजिक समस्याओं का समाधान ऑनलाइन मंच से किया जा सके।

  5. सामाजिक कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की जानकारी एक साथ पूरे समाज को हो सके।

  6. जरूरत पड़ने पर पोलिंग / मतदान अथवा सर्वे करवाया जा सके। लोगों के बीच किसी विषय पर पूरे समाज में डिस्कशन किया जा सके और दिए गए विचारों को आने वाली पीढ़ियों के लिए भी सुरक्षित रखा जा सके।

  7. लोगों को लेख, कविता, विचार आदि लिखने की सुविधा कुछ इस तरह से दी जाए जिसमें वह तमाम लेख आदि उनके नाम और फोटो के साथ छपे।

  8. जिन लोगों को आर्थिक मदद या रोजगार की जरूरत हो वह यहां डाल सकें उसी तरह जो रोजगार उपलब्ध करा सकते हैं उसकी जानकारी भी यहां से दी जा सके।

Shopping Cart